SVEEP

SHAPATH 2-SVEEP 2013







परिचर्चा ( विषय- मतदान व्यवहार)

डाॅ राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, रायपुर साहित्यिक समिति डाॅ. गौरी अग्रवाल के संयोजकत्व में ‘‘मतदान व्यवहार‘‘ विषय पर महाविद्यालयीन छात्राओं के मध्य दिनांक 25.10.2013 को बौद्धिक परिचर्चा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाली प्रतियोगी छात्राओं को क्रमषः पार्षद, महापौर, विधायक गु्रप - सुनीता निषाद, जीवन्तिका ठाकुर, रेखा पांडेय, हेमलता, स्नेहा तिवाड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विषय को डाॅ. मनीषा शर्मा (राजनीति शास्त्र विभाग) ने छात्राओं के मध्य संवाद का रूप् प्रदान किया।

मतदाता जागरूकता (क्विज प्रतियोगिता)

दिनांक 14.09.2013 को डाॅ. राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, रायपुर में मतदाता जागरूकता विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने से लेकर मतदान करने व सही प्रत्याशी चयन के महत्व को समझते हुये, एक मतदाता के कर्तव्यों से अवगत कराना था। इस क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अरूणा पल्टा व समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में छात्राओ से चुनाव आयोग, मतदाता सूची, मतदाता हेतु निर्धारित आवश्यक अर्हताये व आगामी चुनावों आदि विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 85 छात्राओं ने भागीदारी की। प्रतियोगिता के दौरान अगले प्रश्न को सुनने की उतनी ही उत्सुकता देखी गई। इस प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किये। जिनमें विनीता गुप्ता, दानेश्वरी साहू, शिवांगी ओझा, अनिता सिदार, शेमा ओनी, मेघा श्रीवास्तव, पूजा सोनी, अन्नपूर्णा पंजारी, अदिती नेमा, ममता पटेल आदि पुरस्कार प्राप्तकर्ता रहे। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. जिला संगठक सुश्री प्रीता लाल का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती चंचल चतुर्वेदी ने किया।

मतदान जागरूकता के लिए नाटक का मंचन